Search

December 22, 2025 12:59 am

मनरेगा को लेकर सभी पंचायतो में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित

कार्य मे शिथिलता को लेकर कई पंचायतो के रोजगार सेवक पर लगा जुर्माना।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): मनरेगा वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में की गई कार्यो को लेकर गुरुवार को सभी पंचायतो में पंचायत स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुई। मंझलाडीह पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी सन्तोष कुमार , अंकेक्षण के क्षेत्रीय समन्वयक कंचन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम प्रारम्भ होने के पूर्व उपस्थित लोगों के बीच संविधान की शपथ दिलाई गई ।जहां अंकेक्षण दल के सदस्य सूचित कुमार बीआरपी , पिंटू यादव भीआरपी , श्रवण कुमार मण्डल आदि ने 28 नवम्बर से की गई योजनाओ की सामाजिक अंकेक्षण की प्रतिवेदन चयनित ज्यूरी के समक्ष रखा गया। जिसमें पाया गया कि मनरेगा की 28 योजनाओ की छाया प्रति अभिलेख में संलग्न नही है। इसको लेकर ज्यूरी सदस्यों ने रोजगार सेवक ऋषि मरांडी के ऊपर दो सौ रुपये की जुर्माना लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वही 15 योजनाओ में भूमि प्रतिवेदन न होने को लेकर दो सौ रुपये का दंड लगाया गया। जिसे 10 दिनों के अंदर सुधार करने को कहा गया। इसके अलावे 19 योजनाओ की करीब 15 लाख की मास्टररोल जमा न करने को लेकर रोजगार सेवक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 10 दिनों के अंदर जमा करें। कार्यक्रम के दौरान प्रतिवेदन में त्रुटि को लेकर अंकेक्षण दल को सुधार करने की नसीहत दी गई। उधर डांगापाड़ा पंचायत में आयोजित जनसुनवाई में एमआर में बीपीओ की हस्ताक्षर नही पाए जाने पर ज्यूरी ने नाराजगी व्यक्त किया। वही बिना एमबी के राशि भुगतान को लेकर कनीय अभियंता प्रेम टुडू को चार सौ रुपये का जुर्माना किया गया। सरकार टुडू के जमीन पर की गई पौधरोपण को लेकर रोजगार सेवक को सख्त निर्देश दी गई। ज्यूरी ने मनरेगा कार्यस्थल पर श्रमिको के लिए पानी , चिकित्सीय किट आदि की व्यवस्था को लेकर निर्देश दिया गया। इसके अलावे अन्य पंचायतो में भी जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुई। इस अवसर पर मुखिया बाले हेम्ब्रम डांगापाड़ा , वकील मरांडी , बीटीएम मो.जुनैद सहित सभी पंचायत सचिव भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर