सतनाम सिंह
पाकुड़ जिले में सड़क दुर्घटना पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही की। अमरपाड़ा थाना क्षेत्र में 3 मामलों में आवेदन प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
इस अभियान के तहत, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन के कर्मियों ने अमरपाड़ा थाना क्षेत्र में विभिन्न घरों और पंचायतों में जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी की। इस दौरान, मृतकों के परिवारों को हिट एंड रन के तहत मिलने वाले मुआवजा की राशि जल्द से जल्द दिलाने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे किए गए। इस मामले में मृतकों के नाम सुखलाल डेहरी, सुनीराम हंसदा, और प्रदीप किसकु हैं। उनके परिवारों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने बताया कि सरकार द्वारा गुड समेरिटन (नेक नागरिक) और सड़क दुर्घटना (हिट एंड रन) के मामलों में निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। सरकार की ओर से मुआवजा की राशि निर्धारित समय सीमा के अंदर उपलब्ध कराई जाएगी।
