Search

February 8, 2025 5:34 am

रदीपुर ओपी प्रभारी ने अवैध रूप से पत्थर का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर को किया जब्त, मामला दर्ज।

एस कुमार

रदीपुर ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने बीते बुधवार को ओपी अंतर्गत पलसा गांव के समीप पत्थर लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. वही रदीपुर प्रभारी ने इसकी सूचना महेशपुर सीओ संजय कुमार सिन्हा को दी. वही सीओ सह वादी संजय कुमार सिन्हा के लिखित फर्द बयान पर दो पत्थर लदा ट्रैक्टर मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. थाने में दिए आवेदन में बताया है कि बीते बुधवार को रदीपुर ओपी अंतर्गत पलसा विद्यालय के समीप बिना कागजात के ओवरलोड पत्थर परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर को पुलिस व पदाधिकारीयों द्वारा रोककर कागजात की मांग की गई. जहां पत्थर से संबंधित एक भी कागजात प्रस्तुत नहीं की गई. जिसको लेकर दोनों पत्थर लदा ट्रैक्टर को जब्त की गई. सीओ सह वादी के आवेदन के आधार पर स्थानीय थाने में सुसंगत धाराओं के तहत ट्रैक्टर मालिक व चालाक के खिलाफ मामला दर्ज की गई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर