Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 10:39 pm

Search
Close this search box.

राजमहल सांसद ने प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्ष एवं सचिव के साथ की बैठक।

सतनाम सिंह

झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कार्यालय पाकुड़ में राजमहल लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद विजय हांसदा के द्वारा चुनाव जीतने के बाद पाकुड़ जिले में लोकसभा की समीक्षा एवं विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन की गई इसके साथ-साथ आज जिला कार्यालय पाकुड़ में सांसद के द्वारा पाकुड़ प्रखंड के सभी 36 पंचायत के पंचायत अध्यक्ष एवं सचिव के साथ बैठक की गई। बैठक में सभी पंचायत से आए हुए अध्यक्ष सचिवों ने बारी बारी से पंचायत की समस्या से अवगत कराया सांसद महोदय के द्वारा सभी समस्याओं का समाधान बारी-बारी से की गई कुछ समस्याओं को लेकर संबंधित प्रखंड एवं जिले के पदाधिकारियों को दूरभाष पर बातें कर समस्या की समाधान जल्द से जल्द करने का आदेश दिया गया। वहीं सांसद विजय हांसदा ने सभी पंचायत अध्यक्ष सचिवों से कहा कि जो भी समस्याएं हैं उसका निदान होगा आप सभी कार्यकर्ताओं को घबराने की आवश्यकता नहीं है आप लोग फिर से एक बार चुनाव कार्य में जुट जाएं क्योंकि कभी भी विधानसभा के चुनाव का बिगूल बज सकता है जिस प्रकार से आप सभी कार्यकर्ता पूरे जोश खरोश के साथ लोकसभा चुनाव में अपना मूल्यवान समय देकर मुझे विजई बनाए हैं उसी प्रकार से विधानसभा में भी अपना मूल्यवान समय देकर विधानसभा को फतह करना है एवं राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनाना है। मौके पर जिला अध्यक्ष श्याम यादव, प्रखंड अध्यक्ष मुसलोदीन शेख एवं पाकुड़ प्रखंड के 36 पंचायत से आए हुए पंचायत के अध्यक्ष सचिव सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर