पाकुड़ (झारखंड)। रामभक्त सेवा दल की सक्रिय भूमिका के चलते शुक्रवार की देर शाम मंगलापाड़ा के समीप अवैध रूप से गौवंश ले जा रहे एक मैजिक पिकअप वाहन (संख्या JH 15V 2364) को पकड़कर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक वाहन में 4 गौवंश लादकर बंगाल ले जाया जा रहा था। शक होने पर राम सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने वाहन को रोका और तत्काल नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जप्त कर चालक समेत गौवंश को कब्जे में लिया और गौवंशों को स्थानीय गौशाला भेज दिया। रामभक्त सेवा दल के जिलाध्यक्ष रतन भगत ने बताया कि संगठन लगातार अवैध गौ तस्करी के खिलाफ अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को भी इस पर सख्ती बरतनी चाहिए ताकि जिले से अवैध गौ तस्करी पूरी तरह खत्म हो सके।
