Search

March 27, 2025 4:47 am

रसोई प्रतियोगिता में हिरणपुर की रानी अव्वल , महेशपुर मसौदी रही द्वितीय

एस भगत

जिला स्तरीय रसोईया सह सहायिकाओं का कुकिंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन शनिवार को मध्य विद्यालय धनुष पूजा में आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार ने किया । यह आयोजन स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने वाली रसोइयों जो प्रखंड स्तर पर विजेता उपविजेता रही उन्हीं बीच हुआ इस प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों से चुनी गई 16 विद्यालय की रसोईया के बीच हुआ । जिसमें जीदातो मध्य विद्यालय पाकुड़ बसंती बागती, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तांतीपाड़ा निर्मला घोष, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कितझोर हिरणपुर रानी मरांडी, मध्य विद्यालय तारापुर हिरणपुर कल्पना देवी, लिट्टीपाड़ा पूर्वी से मध्य विद्यालय बिचामहल अल्पना हरिजन, लिट्टीपाड़ा पूर्वी उत्क्रमित उच्च विद्यालय ताल पहाड़ी चना देवी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुंजबोना लिट्टीपाड़ा पश्चिम पूर्णिमा देवी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जाम जोड़ी लिट्टीपाड़ा पश्चिम बहा बेसरा, अमला पड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटा साल घाटी पूनम माल्तो, मॉडल स्कूल अमरपारा हेलेना किस्कू, महेशपुर वन उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानीपुर स्कंधा सवीना बीवी, महेशपुर एक से उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुपा गड़ियां डोली बीवी, महेशपुर प्राथमिक विद्यालय रोला ग्राम मसौढ़ी हेंब्रम, महेशपुर मध्य विद्यालय नारायणगढ़ बालेश्वरी सोरेन, पाकुड़िया मध्य विद्यालय मोगलाबांध सुचित्रा दास, पाकुड़िया उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसंतपुर बालेश्वरी हेंब्रम के बीच हुआ । निर्णायक मंडली ने सभी रसोईया द्वारा बनाए गए भोजन की प्रशंसा की । निर्णायक मंडली में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ति, डॉक्टर गुफरान, एडीपीओ पीयूष कुमार हिरणपुर बीईईओ रफीक आलम, पाकुड़िया बीईईओ, पाकुड़ बीईईओ शामिल हुए डॉक्टर गुफरान ने कहा कि इसी तरह गुणवत्ता युक्त भोजन प्रतिदिन विद्यालय में बनना चाहिए । साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पुर्ती ने सभी के द्वारा बनाए गए भोजन की प्रशंसा की। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सभी प्रतिभागियों बधाई दी। उन्होंने कहा कि विजेता रसोईया को राज्य में भेजा जाएगा मौके पर बिलाल सिद्दीकी, रफीकुल इस्लाम, अमित कुमार अमीत कुमार के अलावा शिक्षा विभाग के लोगों व दो प्रधानमंत्री दो स्वच्छता मंत्री दो पोषण मंत्री जो की बाल संसद के टीम में शामिल है उपस्थित थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर