Search

November 1, 2025 8:55 am

रेलवे स्टेशन पर विशेष शिविर न्यायालय, 263 मामलों में 51 हज़ार से अधिक की वसूली।

सतनाम सिंह

पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) राहुल कुमार की मौजूदगी में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक विशेष शिविर न्यायालय और मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और टिकट जांच दल की संयुक्त टीम ने रेलवे नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों पर कार्रवाई करते हुए मौके पर ही मामलों का निपटारा किया। रामपुरहाट बैच की चेकिंग में 133 मामलों से 25,330 रुपए की वसूली हुई, जिसमें 37 बिना टिकट यात्रियों से 19,220, 89,अवैध सामान के मामलों से 4,459, गंदगी फैलाने के 3 मामलों से 600 और अन्य 4 मामलों से 1,060 रुपए वसूले गए। वहीं पाकुड़ स्थिर बैच ने 21 मामलों में 5,365 रुपए की वसूली की, जिसमें 19 बिना टिकट यात्रियों से 5,065 रुपए, एक अवैध सामान से 100 रुपए और थूकने के एक मामले से 200 रुपए वसूले गए। आरपीएफ ने रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए धारा 162 के 38 मामलों से 7,600 रुपए, धारा 145 के 31 मामलों से 3,100, धारा 155 के 32 मामलों से 6,400 और धारा 144 के 8 मामलों से 4,000 रुपए वसूले। कुल मिलाकर 263 मामलों से 51,095 रुपए की राशि जमा हुई। रेलवे प्रशासन ने इसे पूरी तरह अनुशासित और पारदर्शी अभियान बताते हुए कहा कि यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ और अनुशासित सेवाएं उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अभियान में सीटीआई अखिलेश कुमार चौबे, आरपीएफ निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उप-निरीक्षक प्रभाकर चौधरी, उप-निरीक्षक संतोष कुमार सहित संपूर्ण आरपीएफ और टिकट जांच स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर