Search

March 27, 2025 6:18 am

सिदपुर गर्मकुण्ड का कायाकल्प एवं सौंदर्यीकरण कार्य शुरू।

पाकुड़िया उपायुक्त पाकुड़ के निर्देशानुसार पाकुड़िया स्थित सिदपुर गर्मकुण्ड का कायाकल्प एवं सौंदर्यीकरण कार्य मंगलवार को शुरू हो गया है । जिसका जायजा लेने मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सोमनाथ बनर्जी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी त्रिदीप कुमार शील एवं पंचायत के मुखिया ललिता टुडू गर्मकुण्ड स्थल पहुंचे और सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण कर संवेदक को आवश्यक निर्देश दिया । बीडीओ ने बताया उपायुक्त के पहल पर सिदपुर गर्मकुण्ड स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य अमड़ापाड़ा स्थित डी बी एल कोल कंपनी करने जा रही है। जिसमें सिदपुर गर्मकुण्ड की साफ सफाई के साथ साथ कुंड परिसर में पेवर ब्लॉक से समतलीकरण होगा और आकर्षक व सुगंधित फूल पौधे लगा कर बागवानी का कार्य होगा । बीडीओ ने बताया कि जिले भर में पाकुड़िया का सिदपुर गर्मकुण्ड अति रमणीय पौराणिक पर्यटन स्थल है जहां मकर संक्रांति पर प्रत्येक वर्ष प्रसिद्ध गर्मपानी मेला का आयोजन होता है और लाखो की भीड़ उमड़ती है ,जाड़े की मौसम में हजारों लोग प्रत्येक दिन स्नान के लिए यहां पहुंचते हैं। लेकिन कुण्ड के आसपास कीचड़ एवं गंदगी रहती है। इसे देखते हुए पिछले दिनो कुंड का अवलोकन कर जिले के उपायुक्त को इस गर्म कुंड का उन्नयन हेतु प्रस्ताव भेजा गया था जिस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने डीबीएल कोल कंपनी को सिदपुर गर्मकुण्ड की सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी दी है और कार्य का शुभारंभ आज कर दिया गया है। मौके पर सहायक अभियंता रोहित गुप्ता , राजपोखर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विलियम मरांडी सहित अन्य मौजूद थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर