राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बीते मंगलवार शाम डांगापाड़ा में टेम्पो की चपेट में आने से बाइक सवार बागशिशा निवासी सेवानिवृत शिक्षक लखिन्द्र साहा गम्भीर रूप से घायल हो गया। वही दुर्घटना के बाद चालक टेम्पो लेकर भाग निकला। घायल सेवानिवृत शिक्षक डांगापाड़ा स्थित हाट में बाइक लेकर आया था। वापस लौटने के दौरान पूल निकट तेज गति से आ रहे गैस टेम्पो ने धक्का मार दिया। जिससे वह सड़क में गिर गया। दुर्घटना में सेवानिवृत्त शिक्षक की सिर में गम्भीर चोट आई है। इसकी सूचना मिलने साथ घटनास्थल पहुंचे स्वजनों द्वारा तुरन्त घायल व्यक्ति को धुलियान बंगाल स्थित डीटीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां स्थिति गम्भीर बनी हुई है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक इस घटना की कोई सूचना नही दी गई है।











