पाकुड़िया प्रखंड सभागार पाकुडिया में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं को लेकर पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवकों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विभिन्न पंचायतों में चल रहे अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, पीएम जनमन आवास , 15वे वित्त आयोग, पंचायत सचिवालय सौंदर्यीकरण एवं मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की । सभी पंचायत में दिये गए लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं की समीक्षा की गई । वहीं बीडीओ ने अधूरा पड़े अबुआ आवास को जल्द ही पूर्ण करने एवं लक्ष्य के अनुरूप प्रधानमंत्री आवास का जियोटेग करने का निर्देश पंचायत सचिवों को दिया । मौके पर बीपीओ जगदीश पंडित , बीपीआरओ त्रिदीप शील , सहायक अभियंता रोहित गुप्ता , कनीय अभियंता लालू रविदास एवं सभी पंचायत के पंचायत सचिव सहित ग्रामरोजगार सेवक उपस्थित थे।
