पाकुड़िया। प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी त्रिदीप शील की अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी डीलरों से सितंबर माह के वितरण की जानकारी ली गई। इस दौरान एमओ ने निर्देश दिया कि जिन कार्डधारियों को सितंबर माह का एनएफएसए खाद्यान्न नहीं मिला है, उन्हें छह अक्टूबर तक शत-प्रतिशत वितरण हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि छह अक्टूबर को वितरण दिवस के रूप में मनाते हुए अभियान चलाकर सभी लाभुकों को अनाज उपलब्ध कराया जाए। साथ ही सभी दुकानदारों को लंबित ई-केवाईसी कार्य तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया गया। ई-पॉस मशीन में ई-केवाईसी नहीं होने की स्थिति में प्रखंड मुख्यालय स्थित आईरिस मशीन से केवाईसी सुनिश्चित कराने को कहा गया। आपूर्ति पदाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी डीलर स्टॉक व वितरण पंजी को नियमित रूप से अपडेट रखें, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अंत्योदय और पीएचएच कार्डधारियों को निर्धारित मात्रा में अनाज वितरण किया जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि 90 प्रतिशत से कम वितरण करने वाले डीलर अपने वितरण प्रतिशत में सुधार करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि अंत्योदय कार्डधारियों को प्रति कार्ड 35 किलो राशन तथा सभी पहाड़िया परिवारों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए।
Related Posts

अपर सचिव ने पाकुड़ में किया विकास कार्यों का औचक निरीक्षण, कहा — सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार ही हमारी प्राथमिकता।
