पाकुड़। राष्ट्रीय जनता दल के पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू और तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष सह राजद नेता संजय स्नेही मंगलवार को पाकुड़ पहुंचे। हिरणचौक स्थित जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष महावीर मड़ैया और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महावीर मड़ैया ने की। इसमें सुनील साहू ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि सामाजिक न्याय के पुरोधा लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में 1994 में पाकुड़ को जिला का दर्जा मिला था। उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए सभी प्रखंडों में कार्यक्रम चलाने और बूथ स्तर पर बूथ कमेटी बनाने पर विशेष जोर दिया। साहू ने स्पष्ट किया कि पाकुड़ में राजद की गतिविधियां लगातार जारी रहेंगी। वहीं, जिला अध्यक्ष मड़ैया ने कहा कि मुख्यधारा से वंचित लोगों को जोड़ने और गठबंधन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम तेज किया जाएगा। बैठक में आगामी 25 सितंबर को महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश के आगमन की जानकारी दी गई। साथ ही जल्द ही आरजेडी कोटे से मंत्री संजय प्रसाद यादव के पाकुड़ दौरे की भी घोषणा की गई। मौके पर हजरत शेख, रंजीत कुमार सिंह, ज्योति कुमारी दुबे, मोहम्मद इकरामुल अंसारी, कान्हू हांसदा, मनोज मड़ैया, रमेश सिंह, विनोद ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।






