पाकुड़। मंगलवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पिछले निर्देशों की समीक्षा की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि इस माह जिले में 3 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 3 लोगों की मौत हुई। उन्होंने कहा कि बंगाल से आने वाले टोटो वाहन सड़क जाम का मुख्य कारण हैं। इसके रोकथाम के लिए चांदपुर चेकपोस्ट पर इन वाहनों की नियमित जांच की जा रही है। साथ ही टोटो चालकों को ड्रेस पहनाकर वाहन चलाने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा और अवैध परिवहन पर सख्त कार्रवाई होगी। नवरात्र और दुर्गापूजा के दौरान मालवाहक वाहनों का नौ इंटी मार्ग पर प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने सभी अस्पतालों में स्ट्रेचर और आपात सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद करने वालों को सम्मानित कर जागरूकता बढ़ाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा कि पूजा पंडालों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा प्रतिदिन वाहन जांच और सोशल मीडिया के माध्यम से सड़क सुरक्षा संदेश फैलाया जाएगा।












