Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:53 am

Search
Close this search box.

रोहित शर्मा एक साल से टी20 नहीं खेल रहे, अब शायद ही खेलते हुए दिखें, BCCI ने किया साफ: रिपोर्ट

[ad_1]

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 10 मैच जीते. लेकिन फाइनल में टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली. खबर आ रही है कि रोहित अब टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले नहीं खेलेंगे. नवंबर 2022 में भारत के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल का एक भी मैच नहीं खेला है. तब से हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम खेल रही है. हालांकि हार्दिक की अनुपस्थिति में दूसरे खिलाड़ी भी कप्तानी करते रहे हैं. रोहित ने 148 टी20 इंटरनेशनल के मैच खेले हैं. उन्होंने 4 शतक के सहारे 3853 रन बनाए. इस तरह से जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की रेस से वे लगभग बाहर हो गए हैं.

बीसीसीआई के एक सीनियर सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, रोहित शर्मा ने पिछले एक साल से कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, क्योंकि उनका ध्यान वनडे वर्ल्ड कप पर था. उन्होंने इस बारे में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से भी चर्चा भी की थी. उन्होंने खुद ही टी20 इंटरनेशनल से दूर रहने की इच्छा व्यक्त की थी. यह पूरी तरह से रोहित का ही फैसला है. रोहित के अलावा भारत के पास शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में 4 ओपनर बल्लेबाज हैं. ये सभी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.

2025 में आईसीसी के 2 बड़े इवेंट
अगर युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, तो सेलेक्टर या बीसीसीआई के अधिकारी रोहित शर्मा से अपने इस फैसले पर दोबारा विचार के लिए कह सकते हैं. समझा जा सकता है कि करियर के इस पड़ाव में रोहित अपना वर्कलोड मैनेज करना चाहते हैं. वे आईपीएल में भी लगातार खेलते रहे हैं. दिसंबर 2023 से मार्च 2024 तक 7 टेस्ट खेले जाने हैं. ऐसे में रोहित लगातार मैच खेलते रहेंगे. ऐसे में उनकी नजर 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और 2025 में ही होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर भी होगी.

World Cup से पहले सिर्फ 11 टी20, पर हार्दिक पंड्या कोई मैच नहीं खेल सकेंगे! टीम इंडिया अब IPL के भरोसे

तीनों तेज गेंदबाज जाएंगे साउथ अफ्रीका
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज साउथ अफ्रीका के दौरे पर होने वाले 2 टेस्ट में खेलते हुए दिख सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल 5 टेस्ट होने हैं. इस तेज गेंदबाजी तिकड़ी को सीरीज के दौरान रोटेट किया जाएगा. बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि बुमराह फिट हैं और नतीजा सबके सामने हैं. वे टेस्ट खेलना चाहते हैं. अगर सबकुछ ठीक रहा तो बुमराह टी20 वर्ल्ड कप भी निश्चित रूप से खेलेंगे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज कल यानी 23 नवंबर से शुरू हो रही है. वर्ल्ड कप में उतरने वाले सीनियर खिलाड़ियों को सीरीज से आराम दिया गया है. सूर्यकुमार यादव कप्तान बनाए गए हैं. सीरीज के अंतिम 2 मैच में श्रेयस अय्यर खेलेंगे. हार्दिक पंड्या अभी भी चोटिल हैं. उनकी आईपीएल 2024 से पहले वापसी की उम्मीद कम है. बतौर ओपनर ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ टीम में हैं. रिंकू सिंह से लेकर तिलक वर्मा के लिए यह सीरीज अहम रहने वाली है.

Tags: Rohit sharma, T20 World Cup, Team india

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर