प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)बसंत पंचमी के पावन अवसर पर प्रवाह संस्था द्वारा लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सोनाधनी पंचायत में प्रकृति नमन दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान मुखिया सबीना मालतो, ग्राम प्रधान, संस्था के शंकर महतो, संग्राम राय चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे। संस्था के कर्मी संग्राम ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जल, जंगल एवं जमीन के संरक्षण के प्रति समुदाय को जागरूक करना तथा पर्यावरण-अनुकूल व्यवहार को प्रोत्साहित करना था।कार्यक्रम के अंतर्गत जल संरक्षण हेतु घरेलू अपशिष्ट जल के पुनः उपयोग के लिए जल-संचयन गड्ढे का निर्माण किया गया, जिसमें प्रतिदिन उपयोग के बाद बचा हुआ जल एकत्र किया जाएगा और उसी जल का उपयोग कर रसोई बागवानी को विकसित किया जाएगा। वन संरक्षण के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा परित्यक्त प्लास्टिक बोतलों से निर्मित बाड़ के माध्यम से घेराबंदी की गई। उन्होंने बताया भूमि संरक्षण के उद्देश्य से बच्चों, ग्राम प्रधान, पारम्परिक नेता एवं ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता से एकत्र किए गए प्लास्टिक कचरे को अप्रयुक्त प्लास्टिक बोतल मे भरके इको-ब्रिक तैयार की गईं lजिनका उपयोग सोनाधनी पंचायत के सोनाधनी गाँव में गंगा मां मॉडल सामुदायिक किचन गार्डन के निर्माण एवं घेराबंदी में किया गया।इस पहल से कचरा प्रबंधन, पर्यावरण शिक्षा, मृदा संरक्षण तथा पोषण सुरक्षा को सशक्त रूप से बढ़ावा मिला।








