Search

November 21, 2025 4:39 pm

असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी, रात्रि गश्ती तेज करने का निर्देश, एसडीपीओ।

एसडीपीओ ने मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा बैठक आयोजित कर थाना प्रभारी को दिए कई दिशा निर्देश।

Also Read: E-paper 14-10-2025

पाकुड़ अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को एसडीपीओ दयानंद आजाद की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना व ओपी प्रभारी शामिल हुए। इस दौरान एसडीपीओ ने अक्टूबर माह के अपराध मामलों की समीक्षा की और लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने कहा कि अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि गश्ती तेज करने, वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने त्योहारों के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि अब ध्यान अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर होना चाहिए। एसडीपीओ ने शराब व नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए भी सख्त कदम उठाने को कहा। साथ ही थाना स्तर पर केस संधारण और रिपोर्ट के निपटारे में तत्परता बरतने का निर्देश दिया।
बैठक में अनुमंडल पुलिस निरीक्षक अनुप रौशन भेंगरा, नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी गौरव कुमार, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी राहुल कुमार, सिमलंग ओपी प्रभारी अरविंद कुमार, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार, हिरणपुर थाना से गौतम कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

img 20251105 wa00141877388874428373404

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर