Search

March 25, 2025 12:55 am

शांति भंग करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: एसडीपीओ

पाकुड़ में आगामी होली और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक

पाकुड़: आगामी होली और रमजान के पर्वों को लेकर नगर थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पाकुड़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) दयानंद आजाद ने की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, समीर ऑलफ्रेंड मुर्मू और नगर थाना के इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे।एसडीपीओ दयानंद आजाद ने बैठक के दौरान यह स्पष्ट किया कि होली और रमजान के पर्वों के दौरान किसी भी तरह की अशांति और हुड़दंगियों से निपटने के लिए पाकुड़ पुलिस पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी और किसी भी अफवाह या गलत सूचना को फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीपीओ ने सभी से अपील की कि वे इस समय में संयम और जिम्मेदारी से काम लें और शांति बनाए रखें।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि होली और रमजान के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, ताकि शांति व्यवस्था में कोई विघ्न न आए। पुलिस ने पर्वों के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से सजग रहने की बात की।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर