प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा प्रखंड के नवाडीह पंचायत भवन में पाँच पंचायतों की महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) की वार्षिक आमसभा आयोजित हुई, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत मुखिया मौजूद रहे।
जेएसएलपीएस BPM एवं पिरामल फाउंडेशन से VL कंसल्टेंट अनीश ने कालाजार और मलेरिया से बचाव पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि IRS छिड़काव के दौरान दीवारें खाली करना, सामान ढककर रखना और पूर्ण छिड़काव लेना जरूरी है। बीमारी से बचाव में पुरुषों की भागीदारी भी अनिवार्य है।
अनीश ने बुखार या अन्य बीमारी की स्थिति में तुरंत स्वास्थ्य केंद्र जाने और शरीर पर सफेद दाग-धब्बे दिखने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना देने की अपील की। महिलाओं ने बीमारियों से बचाव के संदेश को अपने-अपने समूहों तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।






