प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा प्रखंड के नवाडीह पंचायत भवन में पाँच पंचायतों की महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) की वार्षिक आमसभा आयोजित हुई, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत मुखिया मौजूद रहे।
जेएसएलपीएस BPM एवं पिरामल फाउंडेशन से VL कंसल्टेंट अनीश ने कालाजार और मलेरिया से बचाव पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि IRS छिड़काव के दौरान दीवारें खाली करना, सामान ढककर रखना और पूर्ण छिड़काव लेना जरूरी है। बीमारी से बचाव में पुरुषों की भागीदारी भी अनिवार्य है।
अनीश ने बुखार या अन्य बीमारी की स्थिति में तुरंत स्वास्थ्य केंद्र जाने और शरीर पर सफेद दाग-धब्बे दिखने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना देने की अपील की। महिलाओं ने बीमारियों से बचाव के संदेश को अपने-अपने समूहों तक पहुँचाने का संकल्प लिया।