दिशोम गुरु का संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए मिशाल है – अजहर
पाकुड़ में दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि, अजहर इस्लाम ने किया आयोजन।
बजरंग पंडित
पाकुड़: झारखंड आंदोलन के प्रणेता, आदिवासी समाज की आत्मा और राज्य निर्माण के अग्रदूत दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को समर्पित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बुधवार को पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के मालपहाड़ी रोड स्थित अरहम फार्महाउस में किया गया। इस आयोजन की अगुवाई पूर्व एनडीए प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने की।श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर झारखंड के इस महानायक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर दिशोम गुरु के जीवन संघर्ष, आदिवासी अस्मिता की रक्षा के लिए किए गए प्रयास और झारखंड राज्य की स्थापना में उनके अविस्मरणीय योगदान को याद किया।इस मौके पर अजहर इस्लाम ने कहा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी हमारे समय के वह महानायक थे, जिन्होंने झारखंड की आत्मा को स्वर दिया और आदिवासी समाज को पहचान व सम्मान दिलाया। उनका जीवन संघर्ष, बलिदान और सिद्धांतों पर आधारित राजनीति का अनुपम उदाहरण है।गुरुजी न केवल एक राजनेता थे, बल्कि वे हमारे जैसे करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत, मार्गदर्शक और अभिभावक तुल्य थे। उन्होंने झारखंड के निर्माण के लिए जिस प्रकार अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया, वह युगों तक स्मरणीय रहेगा।आज जब वह हमारे बीच नहीं हैं, तब उनकी कमी गहराई से महसूस हो रही है। परंतु उनके विचार, उनके सिद्धांत और उनकी संघर्ष की विरासत हमारे दिलों में जीवित रहेगी। मैं उनके चरणों में शत्-शत् नमन करता हूँ और उनके परिजनों एवं अनुयायियों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ। उन्होंने आगे कहा, “मैं दिल से धन्यवाद देता हूँ पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के सभी सम्मानित वासियों को, जिन्होंने समय निकालकर इस श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया और दिशोम गुरु के प्रति अपनी गहरी भावनाएं व्यक्त कीं। उनका जीवन, विचार और संघर्ष हम सबको आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों की आंखें नम थीं, और पूरा माहौल शोकाकुल होते हुए भी प्रेरणादायक रहा। सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि दिशोम गुरु की विचारधारा और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर झारखंड को आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।