Search

July 13, 2025 2:03 pm

विद्यालयों में विशेष “तिथि भोज” का आयोजन, बच्चों ने उठाया स्वादिष्ट भोजन का आनंद

पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की पहल पर जिले के सभी मध्याह्न भोजन संचालित विद्यालयों में प्रत्येक माह की 20 तारीख को “तिथि भोज” का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को विशेष तिथि भोजन परोसा गया, जिसमें पूरी, मिक्स सब्जी, सलाद, दाल एवं अंडा शामिल रहा। बच्चों ने इस भोज का भरपूर आनंद लिया। यह कार्यक्रम केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत संचालित हो रहा है। 15 अप्रैल को आयोजित जिला स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था कि हर माह की 20 तारीख को यह आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। यदि निर्धारित तिथि को विद्यालय में अवकाश रहता है, तो अगले कार्यदिवस में यह आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को पौष्टिक एवं विविधतापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि तिथि भोज में जंक फूड और बासी भोजन परोसे जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा ताकि छात्रों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। उल्लेखनीय है कि इस आयोजन को और भी सामाजिक व सामुदायिक स्वरूप देने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षकगण तथा स्थानीय नागरिकों को भी प्रेरित किया गया है कि वे अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ या त्योहारों के अवसर पर विद्यालय में भोज का आयोजन कर इसे सफल बनाएं। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी संबंधित पदाधिकारियों और विद्यालय प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश पहले ही भेजे जा चुके हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर