पाकुड़िया–श्रीधरपाड़ा–राधानगर पीडब्ल्यूडी सड़क पर बनाए गए सभी अनियमित स्पीड ब्रेकरों को जेसीबी से हटवाया। स्थानीय स्तर पर ऑन-डिमांड बने इन स्पीड ब्रेकरों की संख्या दर्जनों में थी, जिससे रास्ता इस कदर ऊबड़-खाबड़ हो गया था कि लोग दोबारा इस मार्ग से गुजरने से कतराने लगे थे। एक दर्जन से अधिक ब्रेकरों ने आम यात्रियों, छात्रों, एंबुलेंस और दैनिक आवागमन करने वालों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी थी। शिकायत मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया और अवैध निर्माण हटाकर सड़क को फिर से सुगम बनाया। अधिकारियों ने कहा कि मानक के विपरीत बनाए गए किसी भी तरह के निर्माण पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।











