Search

February 14, 2025 10:36 am

श्री-श्री 1008 महारुद्र यज्ञ शुरू, सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में यज्ञ कुंड में अग्नि प्रवेश।

एस भगत

खदान वाला स्थित रूद्र नगर में सात दिवसीय श्री-श्री 1008 महारुद्र यज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया । यज्ञ की शुरुआत में इक्के दुक्के श्रद्धालु यज्ञ कुंड की फेरी लगाते देखे गए । यज्ञ क्षेत्र में गणपति मां सरस्वती मां काली भगवान भैरव, सूर्य देव, राधे कृष्णा समेत कई देवी देवताओं का आवाहन के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा किया गया है
बुधवार को रुद्र महायज्ञ के भूमि पूजन में यजमान मुकेश सिंह पत्नी संग बैठे । आचार्य संतोष तिवारी अलावा स्थानीय पुरोहित के साथ-साथ झारखंड बिहार से आई पुरोहित द्वारा वैदिक मित्रों के साथ भूमि पूजन, वास्तु पूजन, स्तंभ पूजन, दिशा पूजन, चारों वेद का पूजन, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, ज्योगिनी देवी पूजा व आरती हुआ । पूरा यज्ञ क्षेत्र रामधुन की ध्वनि व हरे कृष्णा के जय घोष से गुंजायमान हो उठा। आचार्य संतोष तिवारी ने बताया की गुरुवार को यज्ञ कुंड में अग्नि प्रवेश होगा । महारुद्र यज्ञ का धार्मिक अनुष्ठान 16 वीं बार किया जा रहा है । मौके पर नीरज ,राजा ,मोनी ,रंजन फुचा,विजय ,महेश , गुड्डू समेत सरकार समेत दर्जन की संख्या में एक समिति के सदस्य मौजूद थे

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर