पाकुड़: कांग्रेस पार्टी ने पाकुड़ जिले के संगठन को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए श्रीकुमार सरकार को पुनः जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि उनकी नेतृत्व क्षमता, प्रशासनिक कुशलता और संगठन में योगदान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।श्रीकुमार सरकार ने इस अवसर पर कहा मैं अपने समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कांग्रेस को जिले में और अधिक मजबूती देने के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा। हम सभी मिलकर पार्टी को जनसमर्थन के साथ नए आयाम तक ले जाएंगे।पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी इस नियुक्ति का जोरदार स्वागत किया। मिठाई बांटकर और एक-दूसरे को शुभकामनाएँ देते हुए कार्यकर्ताओं में उत्साह और उमंग का माहौल देखा गया। कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि श्रीकुमार सरकार की पुनर्नियुक्ति से कांग्रेस पार्टी को पाकुड़ में संगठनात्मक मजबूती मिलने के साथ ही आगामी चुनावी तैयारी में भी नया उत्साह मिलेगा।
