Search

November 28, 2025 8:18 pm

चोरी हुआ टेम्पो सात माह बाद मिला, मिर्जाचौकी चेकपोस्ट पर पुलिस ने पकड़ा।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): दुलमी में चोरी किये गए टेम्पो सात माह बाद साहेबगंज जिला अंतर्गत मिर्जाचौकी स्थित चेकपोस्ट में पकड़ाया। बीते 15 मार्च की रात को हिरणपुर अंतर्गत दुलमी में मुकेश साहा की टेम्पो संख्या जेएच 8 एम 2849 , जो घर के बाहर रखा हुआ था । जिसकी रात को ही चोरी हो गई थी। इसको लेकर टेम्पो मालिक ने 16 मार्च को थाना में मामला दर्ज कराया था। टेम्पो मालिक ने जानकारी देते हुए कहा कि टेम्पो चोरी होने के बाद काफी खोजबीन किया गया था , पर नही मिला। बीते 25 नवम्बर को सूचना मिली कि साहेबगंज पुलिस द्वारा जांच के दौरान बिना कागजात के एक टेम्पो को पकड़ा है। जाकर देखने पर मेरा ही टेम्पो निकला। इसको लेकर हिरणपुर पुलिस को जानकारी दी गई। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने कहा कि चोरी की गई टेम्पो को साहेबगंज पुलिस ने पकड़ लिया है। इसको लेकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर