Search

December 25, 2025 12:13 am

स्कूल की छत से गिरा छात्र, गंभीर रूप से घायल, रेफर।

राहुल दास

हिरणपुर(पाकुड़): बुधवार दोपहर को चौकीधाप स्थित प्राथमिक विद्यालय के छत से गिरने से 10 वर्षीय छात्र करण कुमार साहा गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल ले जाया गया।जहां बच्चे की गम्भीर अवस्था देख जंगीपुर बंगाल रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार खीरु साहा के पुत्र , जो कक्षा दो में पढ़ता है। दोपहर एक बजे छत में और बच्चे के साथ मध्यान्ह भोजन खा रहा था कि अचानक छत से गिर गया। इसको लेकर विद्यालय प्रशासन व स्वजनों द्वारा एम्बुलेंस को सूचना दी गई , जो एक घण्टे बाद आकर बच्चे को सोनाजोरी ले गया। समाचार लिखे जाने तक बच्चे की स्थिति गम्भीर बनी हुई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर