पाकुड़: सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय से संबद्ध केकेएम कॉलेज परिसर स्थित बीएड कॉलेज में शनिवार को छात्रों ने अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी।छात्रों का आरोप है कि बीएड कोर्स की फीस पहले 88 हजार (44 हजार प्रति वर्ष) थी, जिसे बढ़ाकर अब 1 लाख 30 हजार (65 हजार प्रति वर्ष) कर दिया गया है। छात्र ने मुख्य गेट पर काला जड़ घंटों प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया।विभागाध्यक्ष महबूब आलम ने बताया कि फीस वृद्धि का निर्णय विश्वविद्यालय स्तर से लिया गया है और नामांकन की अंतिम तिथि 20 सितंबर निर्धारित है। वहीं तालाबंदी के कारण नामांकन प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।छात्रों ने कहा कि संथाल परगना जैसे पिछड़े क्षेत्र के अधिकांश विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति कमजोर है। बता दे कि आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को कुलपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा था, जिसमें फीस घटाने की मांग की गई थी। उनका कहना है कि संथाल परगना जैसे पिछड़े क्षेत्र के छात्रों के लिए अचानक हुई यह वृद्धि भारी बोझ साबित होगी।छात्र नेता कमल मुर्मू ने कहा कि जब तक फीस वृद्धि वापस नहीं ली जाती, तब तक तालाबंदी जारी रहेगी। विभागाध्यक्ष महबूब आलम ने स्पष्ट किया कि फीस बढ़ोतरी का निर्णय विश्वविद्यालय द्वारा लिया गया है। इस तालाबंदी से नामांकन कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहा है।
