Search

July 27, 2025 5:23 pm

नवीनगर में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

देवर की मौत पर भाभी ने कहा- ये हादसा नहीं, हत्या है

पाकुड़: पाकुड़ के मालपहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत नवीनगर गांव में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे एक युवक की लाश मिली। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के बलियाघाटी शंकरपुर गांव निवासी महबूब शेख (35) के रूप में हुई है। वह मंगलवार शाम नानी के घर देवतल्ला (पाकुड़) जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटा। अगली सुबह उसकी लाश मिली।

पोस्टमार्टम दोपहर तक शुरू नहीं हुआ, परिजन बिलखते रहे

मालपहाड़ी पुलिस ने सुबह शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेजा, लेकिन दोपहर 2 बजे तक कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी थी। शव अस्पताल में पड़ा रहा और परिजन पोस्टमार्टम हॉल के बाहर इंसाफ की गुहार लगाते रहे।

भाभी बोलीं – मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर था, किसी ने हत्या की होगी

मृतक की भाभी तसलीमा बीबी ने बताया कि महबूब मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर था। हर दिन की तरह वह शाम करीब 4 बजे घर से निकला था। “हमें लगा रात तक लौट आएगा, लेकिन सुबह उसकी मौत की खबर मिली,” तसलीमा ने रोते हुए कहा।

चेहरा देखकर लग रहा, कुछ गलत हुआ है” – परिजन

घटना के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों का कहना है कि शव की हालत देखकर साफ है कि महबूब की हत्या कर लाश फेंकी गई है। ग्रामीणों ने कहा, “यह सामान्य मौत नहीं लगती, दोषियों को जल्द पकड़ा जाए।”

रात में गांव में देखा गया था महबूब

सूत्रों की मानें तो महबूब को मंगलवार रात नगरनवी गांव में घूमते हुए देखा गया था। उसके बाद क्या हुआ, यह अभी रहस्य बना हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस का क्या कहना है

फिलहाल पुलिस ने सिर्फ इतना कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताई गई है, जांच जारी है

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर