Search

December 23, 2025 12:07 am

शिक्षा संबंधित रिमी पंचायत के विभिन्न विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षकों को पंचायत सभागार रिमी में बैठक आयोजित किया गया

रिमी पंचायत सभागार में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित हुए।

बिनोद कुमार चतरा जिला ब्यूरो

चतरा/लवालोंग थाना क्षेत्र के रिमी पंचायत सभागार में रिमी पंचायत मुखिया सुगी देवी ने शुक्रवार को बैठक आयोजित किया गया। जिसमे लावालौंग प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित हुए। और रिमी पंचायत के विभिन्न विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षकों ने सभागार शामिल हुए। जिसमें मुखिया सुगि देवी, और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संतोष कुमार ने सभी शिक्षकों को जल्दी स्कूल का रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया ।

img 20250208 wa00446073636588236554853
img 20250208 wa00432946781050538543856 1

Also Read: E-paper 14-12-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर