पाकुड़ स्थित ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल में 13 मार्च, गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। सभी ने मिलकर इस पर्व का आनंद लिया और आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश फैलाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम बेपारी ने इस अवसर पर होली के महत्व पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि होली का पर्व सद्भावना, प्रेम और एकता का प्रतीक है, जो प्रत्येक वर्ष बसंत ऋतु में फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। यह त्योहार समाज में जाति, धर्म और वर्ग की दीवारों को तोड़कर सभी को एकजुट करने का कार्य करता है। इस दिन लोग अपने पुराने बैर को भुलाकर, एक-दूसरे के साथ रंग-गुलाल खेलते हैं और शुभकामनाएं देते हैं, जिससे समाज में सौहार्द और प्रेम की भावना का प्रसार होता है। हमें इस दिन होली के पीछे छिपी गहरी धार्मिक और पौराणिक कथाओं को भी याद रखना चाहिए। राधा-कृष्ण के प्रेम और प्रह्लाद-होलिका की कथा जैसे प्रसंग इस पर्व को और भी पवित्र बनाते हैं। होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और यह हमें हमेशा यह याद दिलाती है कि अच्छाई अंततः विजय प्राप्त करती है। उन्होंने बच्चों को यह भी समझाया कि होली का त्योहार हमें जिम्मेदारी पूर्वक मनाना चाहिए। नशे, हुड़दंग और जबरदस्ती रंग लगाना इस पर्व की भावना के खिलाफ है। हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि होली में सभी को सम्मान देना और एक-दूसरे के साथ सामंजस्यपूर्ण तरीके से खुशियां मनाना चाहिए। इस कार्यक्रम की सफलता में संजय पासवान, निहारिका देवी, प्राणु प्रधान, शुभांकर मल्लिक, ज्योति बास्की, देवाशीष रॉय, मीरू मरांडी, साजिया परवीन, कल्याणी देवी, विदया सिन्हा, सारा बास्की, कुमार सानू, ज्योत्स्ना भौमिक, सेजल खेतान झा, नेहा किस्कू, संगीता दे, सुष्मिता प्रमाणिक, मनीषा कुमारी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। विद्यालय के निदेशक मनोज भगत ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी छात्रों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर बढ़ावा देने की बात की, ताकि विद्यालय का वातावरण और भी खुशनुमा बना रहे। बच्चों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयास से यह आयोजन एक सफल और यादगार बन गया।
