[ad_1]
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप फाइनल के बाद एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने अपना रौद्र रूप दिखाया. टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दमदार शुरात कर दी. कंगारू टीम की तरफ से ओपनिंग करने उतरे स्टीव स्मिथ ने आते ही पैर जमा लिया. दूसरे छोर से मैथ्यू शॉर्ट सस्ते में पवेलियन की तरफ लौट गए लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए जॉस इंग्लिस ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया.
इंग्लिस ने आते ही बल्ले से हल्ला बोला और घातक अंदाज से भारतीय गेंदबाजों की पिटाई करनी शुरू कर दी. उन्होंने महज 50 गेंद में 110 रन की विस्फोटक पारी को अंजाम दिया. इंग्लिस की इस पारी में 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. वहीं, स्टीव स्मिथ भी यदि बदकिस्मती से रन आउट का शिकार न होते तो ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के सामने पहाड़नुमा लक्ष्य रख देती. स्मिथ ने 41 गेंद में 52 रन की शानदार पारी खेली. इन पारियों की बदौलत कंगारू टीम ने भारत के सामने 209 रन का विशाल लक्ष्य रख दिया.
ईशान-सूर्या ने रोकी मेहमानों की सांसे
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से शुरुआत अच्छी नहीं रही. ऋतुराज गायकवाड़ डायमंड डक का शिकार हो गए. बिना गेंद खेले ही गायकवाड़ रन आउट हो गए. वहीं, यशस्वी जायसवाल ने फीयरलेस अंदाज दिखाया, उन्होंने महज 8 गेंद में 2 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 21 रन ठोक दिए. इसके बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया की सांसे रोक दी. ईशान ने 2 चौके और 5 छक्के जड़े और 58 रन की बेहतरीन पारी खेली. वहीं, दूसरी तरफ सूर्या के बल्ले ने भी आग उगली. स्काई ने 42 गेंद में 4 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 80 रन की मैच विनिंग पारी को अंजाम दिया. वहीं, अंत में रिंकू सिंह फिनिशिंग अंदाज दिखाया और आखिरी गेंद पर छक्का मारकर टीम को 2 विकेट जीत दिला दी.
बुरा फंसे पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत, पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में किया केस दर्ज, हो सकती है जेल
सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल भारत ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. भारतीय टीम ने पहली बार इस फॉर्मेट में 209 रन का लक्ष्य हासिल किया है. इससे पहले 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में टीम इंडिया ने 208 रन चेज किए थे.
.
Tags: India vs Australia, Ishan kishan, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 22:45 IST
[ad_2]
Source link