[ad_1]
उज्जैन. उज्जैन में दसवीं के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. वो 16 साल का था. ये वही छात्र है जिसे अपना मेकअप करने का शौक था. वो लड़कियों की तरह अपना मेकअप करके सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करता था. आत्महत्या क्यों की इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.
छात्र ने बुधवार को अपनी मां के दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. उसे मेकअप करने का शौक था. वो अपना लड़कियों की तरह मेकअप कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था. कई लोग प्रियांशु की इस पोस्ट को लेकर भद्दे कमेंट करते थे. पुलिस ने प्रियांशु का मोबाइल जब्त कर लिया है. जांच जारी है जल्दी इस पूरा मामले का खुलासा होगा.
मां के साथ रहता था छात्र
छात्र के माता पिता का 3 साल पहले तलाक हो चुका है. वह अपनी मां के पास रहता था. मां पेशे से मेडिकल रिप्रेंजेंटेटिव हैं. बुधवार को वो रोज की तरह अपने काम पर गयी हुई थीं. बेटा घर पर अकेला था. जब शाम को मां घर लौटीं तो उन्होंने बेटे को फांसी के फंदे पर लटका देखा. शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए इसके बाद नागझिरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
ये भी पढ़ें- Ujjain : महाकाल की नगरी में धार्मिक पर्यटन के साथ अब डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन, 1 साल में 200 करोड़ का कारोबार
पुलिस का बयान
छात्र ने इंस्टाग्राम पर अपना एक अकाउंट बना रखा था जिस पर वह लड़कियों की तरह मेकअप कर पोस्ट करता था. नागझिरी थाना प्रभारी के एस गहलोत ने बताया आत्महत्या का स्पष्ट कारण नहीं पता चल पाया है. छात्र के मोबाइल की जांच की जा रही है. सोशल मीडिया अकाउंट पर छात्र ने अपने मेकअप किए हुए, हाथों में नेल पॉलिश लगाते, लड़कियों की तरह आभूषण पहनकर कई वीडियो पोस्ट किये थे. उस पर कुछ लोगों ने भद्दे कमेंट्स किये थे. छात्र ने टेटू भी बनवाए थे. ये भी पता चला है कि छात्र मेकअप का कोर्स भी कर रहा था.
.
Tags: Suicide, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 18:02 IST
[ad_2]
Source link