Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:59 pm

Search
Close this search box.

एक्टिंग छोड़ गांव में खेती करने लगा एक्टर, लगातार 2 साल झेला घाटा और हो गए कंगाल, खुद बताई दर्दभरी दास्तां

[ad_1]

मुंबई. टीवी एक्टर राजेश कुमार ने साल 2004 में आए टीवी सीरयल ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ (sarabhai vs sarabhai) से खूब पॉपुलरिटी बटोरी थी. इस सीरियल ने टीआरपी के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे. राजेश कुमार के किरदार को भी लोगों ने खूब प्यार दिया था.

इससे पहले भी टीवी की दुनिया में राजेश कुमार कई सीरियल्स में अहम किरदार निभा चुके थे. अपने करियर में 38 से ज्यादा टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुके राजेश कुमार ने 2017 में एख्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया. इतना ही नहीं राजेश कुमार ने एक्टिंग छोड़ गांव जाकर खेती करना शुरू कर दिया. करीब 3 साल तक राजेश कुमार खेतों में खाक छानते रहे.

खेती में हो गया तगड़ा नुकसान

इसी दौरान प्रकृति का भी गंभीर झटका लगा और खेती में नुकसान हो गया. इसके बाद राजेश कुमार बैंककरप्ट भी हो गए थे. राजेश कुमार ने खुद इसके बारे में खुलकर बात की है. हालांकि अब राजेश कुमार फिर से एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हो गए हैं. बीते दिनों News18Hindi से बात करते हुए राजेश कुमार ने भी अपनी इस दुख भरी दास्तां का खुलासा किया था. राजेश कुमार ने बताया कि साल 2017 में उन्होंने एक्टिंग छोड़कर खेती करने का फैसला लिया था.

इसके बाद मैं अपने गांव चला गया. राजेश कुमार बिहार के रहने वाले हैं. यहां पहुंचकर राजेश कुमार ने अपने खेतों में काम करना शुरू कर दिया. राजेश कुमार बताते हैं, ‘गांव जाकर मैंने खेती करना शुरू किया और जमीन के बड़े हिस्से में फसल बोयी. हमारे खेतों में करीब 30 साल से बाढ़ नहीं आई थी. लेकिन जब मैंने खेती करना शुरू किया उसी साल यहां बाढ़ आ गई. हमारी सारी फसल खराब हो गई. करीब 3 साल तक घाटा सहने के बाद मैं कंगाली के कगार पर आ गया था.’

फिर से शुरू कर दी एक्टिंग और आज हैं टीवी स्टार

हालांकि अब राजेश कुमार फिर से एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हो गए हैं. इसी साल रिलीज हुई ओटीटी फिल्म ‘हड्डी’ में राजेश कुमार ने अहम किरदार निभाया है. इससे पहले ये मेरी फैमिली, कोटा फैक्ट्री जैसे कई सुपरहिट सीरियल्स का भी हिस्सा रहे हैं. राजेश कुमार का जन्म 20 जनवरी 1975 को बिहार के पटना में हुआ था. राजेश कुमार ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2001 में प्रसारित हुए सीरियल ‘के कुसुम: एक आम लड़की की कहानी’ से की थी. इसके बाद राजेश कुमार का एक्टिंग सफर टीवी की दुनिया में धड़ल्ले से चलता रहा है. आज भी राजेश कुमार टीवी की दुनिया के बड़े एक्टर माने जाते हैं.

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर