Search

September 13, 2025 7:35 pm

नवीनगर संकुल समिति की वार्षिक आमसभा संपन्न

नियमित बैठक से मजबूत होंगे सखी मंडल: बीपीएम

आमसभा में सम्मानित हुईं सक्रिय महिलाएं

पाकुड़: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) के अंतर्गत नवीनगर संकुल स्तरीय महिला प्राथमिक स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा सोमवार को नशीपुर पंचायत भवन में बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित हुई। इस मौके पर क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों की सखी मंडलों की दीदियों की भारी उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम में ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार देखने को मिला।सभा में चेंगाडांगा, नशीपुर, नवीनगर, सितापहाड़ी, उदय नारायणपुर, झिकरहाटी (पूर्वी व पश्चिमी) तथा किस्मत कदमसर पंचायतों की सखी मंडल की दर्जनों बहनें शामिल हुईं। कार्यक्रम का संचालन बेहद व्यवस्थित ढंग से किया गया।सभा की अध्यक्षता संकुल संघ अध्यक्ष टुम्पा बीबी ने की। उन्होंने वर्षभर की उपलब्धियों, आय-व्यय और मुनाफे का विस्तृत लेखा-जोखा पेश किया। साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समिति की मजबूती महिलाओं की एकजुटता पर आधारित है, और हमें अपने प्रयासों से आने वाले वर्षों में और बेहतर कार्य करना है।

कई महिलाओं ने सुनाई अपनी सफलता की कहानिां

सभा के दौरान सखी मंडल और ग्राम संगठन की सक्रिय महिलाओं ने अपनी-अपनी सफलता की कहानियाँ साझा कीं। इन कहानियों ने न केवल उपस्थित महिलाओं को प्रेरित किया बल्कि यह संदेश भी दिया कि आत्मनिर्भर बनने की राह पर महिला शक्ति किसी से पीछे नहीं है। वहीं जेंडर सीआरपी ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार महिलाओं ने सामाजिक व आर्थिक चुनौतियों का सामना कर नई पहचान बनाई।

सम्मानित हुईं सक्रिय दीदियां

कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली दीदियों, कैडरों और ग्राम संगठन की प्रमुख महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस सम्मान से उपस्थित सभी महिलाएं गौरवान्वित हुईं और आगे और अधिक सक्रिय होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

महिलाओं को स्वावलंबन की ओर ले जाने का आह्वान

इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक उमेश कुमार ने जेएसएलपीएस से चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने कहा कि सखी मंडल और ग्राम संगठन की नियमित बैठकें बेहद जरूरी हैं। इन बैठकों से न केवल पारदर्शिता बनी रहती है, बल्कि महिलाओं में आत्मविश्वास भी बढ़ता है।उन्होंने यह भी कहा कि अभी भी कई ग्रामीण महिलाएं ऐसी हैं जो सखी मंडल से जुड़ी नहीं हैं। हमें उन्हें भी जोड़ने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए ताकि हर महिला रोजगार से जुड़कर स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन सके।प्रबंधक ने यह भी बताया कि आने वाले समय में गांव-गांव जाकर छूटी हुई महिलाओं को जोड़ने और उन्हें स्वरोजगार की दिशा में प्रशिक्षित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति की प्रगति ही समाज और गांव की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी।इस मौके पर मुखिया सुनिता मुर्मू, डीएम LH विरेंद्र कुमार, बैंक प्रबंधक प्रीतम दत्त, बीपीओ सुभाष कुमार, मोहन साहा, बीएपी साबिना यास्मीन, सामुदायिक समन्वयक सेराजुल शेख, पीआरपी स्वजीत सरकार, लेखापाल ज्योति कुमारी, हबीबुल रहमान सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, पदाधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर