Search

July 1, 2025 9:02 pm

पेड़ काटने के मामले में फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी, न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) वन अधिनियम के तहत दर्ज मामले में वर्षों से फरार चल रहे आरोपी राजेश साहा को पुलिस ने सोमवार को उसके आवास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामला 2018 का है, जब वन विभाग द्वारा पतरापाड़ा निवासी राजेश साहा पर अवैध रूप से पेड़ काटने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। जानकारी के अनुसार, वन विभाग की ओर से की गई कार्रवाई के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। हाल ही में न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के बाद लिट्टीपाड़ा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे उसके घर से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि, “यह मामला न्यायालय का है। न्यायालय के निर्देश के आलोक में आरोपी राजेश साहा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर