पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर स्थित गार्डन के सौंदर्यीकरण एवं रखरखाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साकार हुई है। ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन, हावड़ा मंडल के निरंतर प्रयास तथा उपायुक्त पाकुड़ मनीष कुमार की पहल पर दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड (डीबीएल), पाकुड़ के सौजन्य से स्टेशन परिसर एवं प्लेटफार्म संख्या एक पर अधिकारी विश्राम गृह के समीप स्थित गार्डन का सौंदर्यीकरण और रखरखाव सुनिश्चित किया गया है। इसी क्रम में दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के सहायक उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर के दोनों गार्डन का निरीक्षण किया और इनके बेहतर रखरखाव व आकर्षक सौंदर्यीकरण को लेकर आवश्यक सुझाव दिए। निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधक, पूर्व रेलवे पाकुड़ लखीराम हेंब्रम, ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय, सचिव राणा शुक्ला, ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा के अध्यक्ष-सह-मुख्य टिकट निरीक्षक अखिलेश कुमार चौबे, सचिव-सह-वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (दूरभाष) संजय कुमार ओझा, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (विद्युत) राजू कुमार तथा डीबीएल के तकनीकी सलाहकार राकेश चौरसिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक द्वारा रेलवे परिसर स्थित दोनों गार्डन का अवलोकन कराया गया। सभी उपस्थित जनों ने डीबीएल से आग्रह किया कि यदि कंपनी द्वारा गार्डन के सौंदर्यीकरण एवं रखरखाव की जिम्मेदारी ली जाती है तो यह रेलवे और यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी। ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के निरंतर प्रयास का ही परिणाम है कि आज पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए एक सुंदर और सुव्यवस्थित गार्डन का विकास संभव हो सका है, जो स्टेशन के सौंदर्य में चार चांद लगाएगा। निरीक्षण के दौरान सहायक उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कहा कि ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है, जो पर्यावरण संरक्षण और स्टेशन परिसर को सुंदर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि पाकुड़ के विकास में योगदान देना डीबीएल का सामाजिक उत्तरदायित्व है। गार्डन को सुव्यवस्थित कर भव्य रूप से सौंदर्यीकृत किया जाएगा, ताकि यात्रियों को स्वच्छ, हराभरा और आकर्षक वातावरण मिल सके।





