एस कुमार
महेशपुर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को बीएलटीएफ की बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले फाइलेरिया सर्वजन दवा सेवन को लेकर चर्चा की गई. बताया गया कि 10 फरवरी से 25 फरवरी तक सभी लोगों को दवा खिलानी है. इसमें दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिला एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को यह दावा नहीं खिलाई जाएगी. साथ ही एनीमिया मुक्त, कालाजार, परिवार नियोजन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलने वाली अन्य कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई. बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार किस्कू, मनीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.