Search

October 15, 2025 7:20 pm

वृद्धाश्रम पहुंचे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बुजुर्गों से मिले, मिठाई बांटी और कहा, कोई भी अकेला महसूस न करे।

झालसा रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ की ओर से सोनाजोड़ी स्थित वृद्धाश्रम में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह स्वयं वृद्धाश्रम पहुंचे और वहां रह रहे बुजुर्गों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना।
उन्होंने कहा कि इस पहल का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी वृद्ध परिवार के अभाव में खुद को अकेला महसूस न करे। इस दौरान सभी वृद्धों को मिठाई के पैकेट बांटे गए और उनके स्वास्थ्य की जांच को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए गए। श्री सिंह ने वृद्धाश्रम की व्यवस्था की जानकारी ली और पैरा लीगल वॉलिंटियर्स को बुजुर्गों की हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहने का निर्देश दिया। इस मौके पर डालसा के प्रभारी सचिव विशाल मांझी, प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो. नुकूमुद्दीन शेख एवं संजीव कुमार मंडल, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स चंद्र शेखर घोष, उत्पल मंडल, नीरज कुमार राउत समेत वृद्धाश्रम के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर