Search

September 13, 2025 7:41 pm

चौकीदारों को मिला नियुक्ति पत्र, युवाओं ने कहा– मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन का शुक्रिया।

पाकुड़ | रविन्द्र भवन टाउन हॉल में शनिवार को जिला स्तरीय चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू और महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी मुख्य अतिथि रहे। उपायुक्त मनीष कुमार, एसपी निधि द्विवेदी समेत जिला प्रशासन के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर चौकीदार के रिक्त 247 पदों के लिए चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। साथ ही 18 सेविका और 9 सहायिका को भी नियुक्ति पत्र मिला। पत्र मिलते ही अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व जिला प्रशासन का आभार जताया।

डीसी ने दिलाई नशामुक्ति की शपथ

उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी नवनियुक्तों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा– “सरकारी नौकरी हर युवा का सपना होता है। मुख्यमंत्री के संकल्प का नतीजा है कि आज 247 युवाओं को रोजगार मिला है। सभी अपने दायित्व का कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करें।”

एसपी बोलीं– चौकीदार पुलिस तंत्र की रीढ़

एसपी निधि द्विवेदी ने कहा कि चौकीदार की भूमिका थाना स्तर पर सबसे अहम होती है। उम्मीद जताई कि सभी नवचयनित अपने पद की जिम्मेदारी निभाएंगे और पुलिस-प्रशासन के काम को मजबूती देंगे।

विधायकों ने दी शुभकामनाएं

लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि यह नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्रों की प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करेगी। उन्होंने साफ कहा कि नशे के आदी पाए जाने वाले चौकीदार की नौकरी जा सकती है। महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि चौकीदार समाज के लिए महत्वपूर्ण कड़ी हैं। सभी निष्ठा और ईमानदारी से काम करें।

पारदर्शिता से हुई नियुक्ति

विधायकों ने कहा कि चयन प्रक्रिया पारदर्शी रही। किसी तरह की सिफारिश या दबाव इसमें शामिल नहीं था। अब चौकीदार सरकारी कर्मचारी हैं और उनकी जिम्मेदारी गांव-समाज की सुरक्षा बढ़ाने की है। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि, झामुमो जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार सरकार, विधायक प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

img 20250913 wa00261976091872155814428
img 20250913 wa0025175932407667237740
img 20250913 wa00233072738883116187449
img 20250913 wa00211363578907951186954

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर