पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुरकुंडा गांव निवासी और बड़ी अलीगंज में पिछले 20 वर्षों से रह रहे ट्रक चालक बदरूल अंसारी (45) की हरियाणा के पानीपत जिले के हुडा सेक्टर-13/17 में सड़क हादसे में मौत हो गई। वे पिछले 22 वर्षों से पानीपत में ट्रक चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।
रविवार देर रात ट्रक के धक्के से बदरूल की मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार अहले सुबह उनका शव एंबुलेंस से सड़क मार्ग द्वारा पाकुड़ लाया गया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार में पत्नी नगमा खातून, 16 वर्षीय पुत्र सोहेल अंसारी और 14 वर्षीय पुत्री सुहाना अंसारी हैं। पत्नी नगमा को बेटी की शादी की चिंता सता रही है, वहीं बेटे सोहेल ने कहा कि अब उसे पढ़ाई छोड़कर परिवार की जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी।
        Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन, भाजपा ने कहा जनविरोधी और दमनकारी हो चुकी है हेमंत सरकार।
    
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


