पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुरकुंडा गांव निवासी और बड़ी अलीगंज में पिछले 20 वर्षों से रह रहे ट्रक चालक बदरूल अंसारी (45) की हरियाणा के पानीपत जिले के हुडा सेक्टर-13/17 में सड़क हादसे में मौत हो गई। वे पिछले 22 वर्षों से पानीपत में ट्रक चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।
रविवार देर रात ट्रक के धक्के से बदरूल की मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार अहले सुबह उनका शव एंबुलेंस से सड़क मार्ग द्वारा पाकुड़ लाया गया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार में पत्नी नगमा खातून, 16 वर्षीय पुत्र सोहेल अंसारी और 14 वर्षीय पुत्री सुहाना अंसारी हैं। पत्नी नगमा को बेटी की शादी की चिंता सता रही है, वहीं बेटे सोहेल ने कहा कि अब उसे पढ़ाई छोड़कर परिवार की जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी।
