Search

February 7, 2025 4:20 am

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी पदाधिकारियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी।

राजकुमार भगत

उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी से अपील की कि सड़क सुरक्षा के नियमों का अक्षरशः पालन करें। उपायुक्त ने सभी को शपथ दिलाया कि सभी यातायात नियमों का पालन करेंगे। सड़क पर बाईं ओर सावधानीपूर्वक चलेंगे। अधिकृत ड्राइविंग उम्र होने पर ही वाहन चलाएंगे। दोपहिया वाहन चलाते या सफर करते समय हेलमेट जरूर पहनेंगे। दोपहिया वाहन पर दो व्यक्ति से अधिक सफर नहीं करेंगे। चारपहिया वाहन चलाते या सफर करते समय सीट बेल्ट जरुर लगाएंगे। गति पर नियंत्रण रख वाहन चलाएंगे। खतरनाक ढंग से वाहन कभी नहीं चलाएंगे। आपातकालीन सेवा वाहनों को पहले जाने का रास्ता देंगे। सड़क पर अन्य लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे। नेक नागरिक की भूमिका निभाते हुए सड़क दुघर्टना में हुए घायलों की सहायता करेंगे। और प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित करेंगे कि वह भी इनका पालन करें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर