एमआरपी दर से एक रूपया भी जायदा नहीं वसूल सकते शराब विक्रेता, उपायुक्त।
पाकुड़, उपायुक्त मनीष कुमार ने सोमवार को उत्पाद विभाग अंतर्गत संचालित शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया। यह कार्रवाई उपभोक्ताओं की शिकायतों के आधार पर की गई, जिसमें दुकानदारों द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूलने की बात सामने आई थी।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने दुकानों की रेट लिस्ट, बिलिंग व्यवस्था और साफ-सफाई की स्थिति की बारीकी से जांच की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं से निर्धारित मूल्य से अधिक राशि नहीं ली जाएगी, अन्यथा दोषी दुकानदारों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई होगी।।साथ ही, उपायुक्त ने उत्पाद विभाग के अधिकारियों को दुकानों की नियमित निगरानी करने और उपभोक्ता शिकायतों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
Related Posts

अपर सचिव ने पाकुड़ में किया विकास कार्यों का औचक निरीक्षण, कहा — सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार ही हमारी प्राथमिकता।
