पाकुड़। जिले के भगतपाड़ा स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, सरस्वती पुस्तकालय प्रांगण में शनिवार देर शाम उपायुक्त मनीष कुमार ने परिवार संग पहुंचकर नारियल फोड़कर एवं दीप प्रज्वलित कर षष्ठी पूजा का शुभारंभ किया। इसके साथ ही बंगाल से आए पंडितों ने विधि-विधान के साथ पूजा आरंभ कराई। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही परंपरा है, जो समाज और संस्कृति के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि वे पिछले 11 वर्षों से शारदीय नवरात्र में उपवास रखते हैं और चैती दुर्गा में भी पांच वर्षों से व्रत कर रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण में मां दुर्गा की पूजा करना सबसे सुखद अनुभव है। उन्होंने जिलेवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं और मां से सभी के जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की। मौके पर समिति के सचिव मुरली तिवारी ने बताया कि यहां पिछले 135 वर्षों से विधि-विधान के साथ दुर्गा पूजा आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर पंकज मिश्रा, राजू तिवारी, माधव कुमार शुक्ला, कृष्ण कुमार भगत, विनय कुमार, उत्तम कुमार भगत, प्रीतम कुमार भगत, तारकेश्वर भगत, कैलाश प्रसाद भगत, गौरीशंकर भगत और कोषाध्यक्ष सनी भगत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
