पाकुड़। जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने मंगलवार को मालपहाड़ी क्षेत्र भ्रमण के दौरान ओवरलोड टेलर वाहन (WB 93B 5399) को पत्थर के अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा। जांच के दौरान वाहन चालक आवश्यक माइनिंग चालान और कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। खनन पदाधिकारी के निर्देश पर वाहन को तुरंत जप्त कर मालपहाड़ी थाना को सुपुर्द कर दिया गया। बताया गया कि कार्रवाई के वक्त खनन निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह और नवीन कुमार कुजूर भी मौजूद थे। खनन विभाग की टीम मालपहाड़ी क्षेत्र में नियमित जांच अभियान चला रही थी, इसी दौरान यह वाहन सामने से आता दिखा। चालक से जरूरी कागजात मांगे गए, लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। अंततः जिला खनन पदाधिकारी ने नियमानुसार वाहन जब्त कर विधिसम्मत कार्रवाई के निर्देश दिए। खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पत्थर के अवैध परिवहन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।











