Search

October 26, 2025 2:46 am

उपायुक्त ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा इंतज़ाम तक दिए कई दिशा निर्देश।

पाकुड़। महापर्व छठ पूजा को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को शहरी क्षेत्र के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने काली भसान पोखर, टीन बंगला पोखर, ठाकुरबाड़ी साधु पोखर और शीतला मंदिर पोखर घाटों पर पहुंचकर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, चेंजिंग रूम, पार्किंग स्थल, डेंजर जोन चिन्हितीकरण और सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए पर्याप्त संख्या में कार्यपालक दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नगर परिषद, विद्युत, यातायात, आपदा प्रबंधन और अन्य विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर काम करने को कहा ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की कि प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों और सुरक्षा प्रावधानों का पालन करें। चिन्हित डेंजर जोन में प्रवेश न करें और सुरक्षा मार्किंग को क्षतिग्रस्त न करें। उपायुक्त ने कहा, छठ पूजा आस्था, स्वच्छता और अनुशासन का पर्व है। इसे श्रद्धा और संयम के साथ मनाएं तथा प्रशासन को पूरा सहयोग दें।

img 20251022 wa00108449055078064330474
img 20251022 wa00113588882981344057258

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर