एस भगत
उपायुक्त मनीष कुमार ने कार्यालय को व्यवस्थित करने, कार्यालय एवं परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने एवं आवश्यक नवनिर्माण से संबंधित प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कार्यालय परिसर साफ सुथरा रखें जिससे एक सकारात्मक माहौल बना रहे एवं आमजनों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह, अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी डॉ अमरदीप सिंह, आदर्श ग्राम पदाधिकारी डॉ मोहम्मद लतीफुल कबीर आदि उपस्थित थे।
