सड़क पर टोल टैक्स काउंटरों से ट्रैफिक जाम एवं समान्य वाहनों के परिचालन में अवरोध किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं, उपायुक्त।
डीसी कोठी एवं मालपहाड़ी सड़क पर बंद पड़े टाटा शोरूम के समीप टोल टैक्स काउंटर पर लगता है घंटो जाम।
सतनाम सिंह
समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में नगर परिषद,पाकुड़ क्षेत्रान्तर्गत टोल टैक्स कांउटर के कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम एवं सामान्य वाहनों के परिचालन में अवरोध संबंधी समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रशासक, नगर परिषद के द्वारा नगर परिषद, पाकुड़ क्षेत्रान्तर्गत टोल टैक्स एवं बस पड़ाव बन्दोबस्ती के राजस्व वसूली हेतु एक-एक काउंटर उपायुक्त आवास के समीप पाकुड़ दुमका मुख्य सड़क में अधिष्ठापित होने की बात कही गई। उपायुक्त के द्वारा उल्लेखित काउंटरों के कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम एवं समान्य वाहनों के परिचालन में अवरोध के समाधान हेतु समीक्षा करते हुए निम्न प्रकार का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि शहर में नो एंट्री का समय 02:00 से 04:00 अपराह्ण तक है जिसका दृढता से पालन करने का निर्देश दिया गया। नगर परिषद, पाकुड़ क्षेत्रान्तर्गत टोल वसूली हेतु काउंटरों का अधिष्ठापन करना आवश्यक है, परन्तु सड़क पर उक्त काउंटरों से ट्रैफिक जाम एवं समान्य वाहनों के परिचालन में अवरोध किसी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, पाकुड़ या तो NHAI के टोल नाकाओं के तर्ज पर ऑनलाईन (Fast Tag, आदि) का उपयोग करायेंगे, ताकि काउंटरों में वाहनों को अधिक समय ना रोकना पड़े अथवा टोल नाकाओं को उचित स्थान पर स्थांतरित करेंगे। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पाकुड़, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं प्रशासक, नगर परिषद को कहा कि दुमका मुख्य सड़क में अधिष्ठापित टोल टैक्स काउंटर को शहरी क्षेत्रान्तर्गत ही उचित स्थान का चयन कर अधिष्ठापित करायेंगे। यदि किसी प्रकार के विद्युत तार के कारण अधिष्ठापन में कोई समस्या होती है तो कार्यपालक अभियंता, विद्युत, पाकुड़ यथाशीघ्र तत्संबंधी निराकरण करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्रान्तर्गत पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क की चौड़ाई बहुत कम है, जिस कारण शहरी क्षेत्रान्तर्गत उक्त टोल काउंटर के अधिष्ठापन में सुगम स्थल का चयन यदि नहीं हो पाता है तो शहरी क्षेत्र के बाहर जहाँ सड़क की चौड़ाई अधिक होगी वहाँ उक्त काउंटर के अधिष्ठापन हेतु स्थल का चयन कर अधिष्ठापित करेंगे। साथ ही साथ पाकुड़-दुमका एवं पाकुड़-बरहरवा मुख्य सड़क के कॉर्नर में टोटो/ऑटो बस आदि से वसूली हेतु एक अन्य काउंटर भी अवस्थित है, इससे भी ट्रैफिक जाम हो रहा हैं। अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी एवं प्रशासक, नगर परिषद, पाकुड को निर्देश दिया गया कि उक्त काउंटर को भी स्थांतरित किया जाए। आवश्यक होने पर पर दो अलग-अलग स्थानों में काउंटर का अधिष्ठापन करेंगे।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पाकुड़ डीएन आजाद प्रशासक, नगर परिषद राजकमल मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।