Search

July 27, 2025 7:05 pm

हिरणपुर बाजार की जर्जर सड़क बनी आफत, वर्षों से विकास की राह ताकती जनता।

सड़क नहीं, दर्द की कहानी है हिरणपुर बाजार की हालत।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): बाजार स्थित मुख्य सड़क की स्थिति वर्षो से बेहाल बनी हुई है। जहां सड़क की नामोनिशान मिट गई है। आवागमन करने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगो की एक ही जिज्ञासा बनी हुई है कि आखिर यह सड़क कब बनेगी। यह सड़क पूर्व में पीडब्लूडी के अधीन था , पर एनएच में परिणित होने के बाद अभी तक व्यवस्थित रूप से सड़क निर्माण की कार्य नही की गई है। सड़क के रानीपुर से लेकर हाथकाठी हाईस्कूल मोड़ तक करीब दो किमी की स्थिति काफी नारकीय बनी हुई है। सड़क में अधिकांश जगहों में खाई बन चुका है। जहां वर्षा का पानी जम जाने से और भी भयावह स्थिति बन गई है। जहां आये दिन सड़क दुर्घटनाये हो रही है। जिससे जानमाल की क्षति भी हो रही है। हालांकि एनएच विभाग के द्वारा बीते दिनों सड़क में पत्थर डस्ट भरकर आंशिक रूप से मरम्मती का कार्य किया गया था , पर सड़क में सेकड़ो की संख्या में भारी वाहनों की आवागमन के कारण स्थिति पुनः जस की तस बन जाती है। वर्तमान में सड़क में सड़क दिखाई न देकर मात्र कीचड़ व खाई दिखाई दे रही है। राहगीरों को हमेशा भय सताए रहता है कि कब दुर्घटना हो जाये। सबसे विकट स्थिति सुभाष चौक , कविगुरु रविन्द्र चौक , मध्य विद्यालय व वन विभाग कार्यालय निकट की है। सड़क में दूषित पानी बहाव के कारण पूर्व में गन्दगी फैल रही थी , पर उपायुक्त मनीष कुमार के पहल के बाद सड़क के दोनों ओर पक्की नाली की निर्माण बीते दिनों की गई , पर सड़क का निर्माण अधर में पड़ा हुआ है। एनएच विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण कार्य की स्थिति अभी भी कोसो दूर है। इसको लेकर अभी तक किसी प्रकार की पहल नही हुई है। इस सम्बंध में एनएच देवघर के कार्यपालक अभियंता रवि पद से सम्पर्क करने पर बताया कि एनएच बाईपास सड़क निर्माण कार्य जल्द ही प्रारम्भ होगा। वही बाजार की मुख्य सड़क की निर्माण कार्य की अभी तक स्वीकृति नही हुई है। इसको लेकर प्रयास की जा रही है। इसको लेकर आवश्यक पहल की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर