Search

March 27, 2025 5:43 am

गोविंदपुर साहेबगंज हाइवे पर दो ट्रक की आमने-सामने की टक्कर, चालक व उपचालक सुरक्षित।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़ )थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साहेबगंज हाइवे मुख्य सड़क बांसजोड़ी के समीप शुक्रवार को दो ट्रक की आमने-सामने की टक्कर से चालक और उपचालक बाल- बाल बच गया । मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या बीआर 11जीबी9298 हिरणपुर थाना क्षेत्र के क्रेशर से गिट्टी लोड कर धरमपुर की ओर जा रहे थे ठीक बांसजोड़ी के पास गाड़ी संख्या डब्लू बी 57डी 2986जो गोड्डा के महागामा से सीमेंट खाली कर लिट्टीपाड़ा की ओर आ रहा था ठीक बांसजोड़ी के समीप दोनों गाड़ी की आमने -सामने टक्कर हो गई जिससे दोनों गाड़ी की अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस घटना से किसी भी प्रकार हताहत होने की सूचना नहीं है।घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। घटना की खबर सुनते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों वाहनों को जब्त कर छानबीन में जुट गए हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर