पाकुड़। जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तारापुर पुल के पास सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार कोयला लदी हाईवा अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि गनीमत रही कि चालक और खलासी दोनों सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवा पाकुड़ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी। तारापुर गांव स्थित बड़े पुल पर अचानक वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे वह सीधे पुल की रेलिंग तोड़ नीचे जा गिरी। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।
सूचना मिलते ही हिरणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवा को क्रेन की मदद से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई। हादसे के बाद कुछ देर तक उस मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।






