[ad_1]
Alien Attracted to Earth In Dinosaurs Era: हाल में कॉर्नेल विश्वविद्यालय के खगोल विज्ञानियों ने हाल में चौकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि पृथ्वी हमेशा से अलौकिक प्राणियों (Aliens) को आकर्षित करते रहा है, लेकिन डायनासोर के समय में बाहरी ग्रह के प्राणियों कुछ ज्यादा आकर्षित हुए होंगे.
शोधकार्ताओं ने 540 मिलियन सालों का स्टडी किया. इस स्टडी में फ़ैनरोज़ोइक काल (तीनों युगों-Hadean, Archaean and Proterozoic) का व्याप्क अध्ययन किया. ब्रह्मांड में दूसरे ग्रहों पर जीवन का पता लागाने के लिए शोधकार्ताओं ने एक बायोमार्कर की खोज की है.
इन बायोमार्कर में 2 काफी महत्वपूर्ण हैं, एक मिथेन और दूसरा ओजोन हैं. इसके अलावा, ऑक्सीजन और मिथेन हैं, जिनका उद्भव 100 से 300 साल पहले हुआ था. इन दोनों गैसों को पृथ्वी पर हरियाली के लिए जिम्मेवार बताया गया था. इन्हीं की वजह से पृथ्वी के वायुमंडल में ऑक्सीजन की प्रचुरता में बढ़ोतरी हुई थी.
पढ़ें- पाकिस्तान में 18 साल के लड़के और 35 साल की लड़की की शादी, आखिर क्या थी ऐसी मजबूरी, जानें
शोधकर्ताओं ने यह भी अनुमान लगाया कि आज के तुलना में पृथ्वी का वतावरण जुरासिक काल (Dinosaurs Era) में काफी साफ-सुथरा हुआ करता था, इसी के वजह से अलौकिक प्राणी इसके तरफ काफी आकर्षित हुए होंगे. वैज्ञानिकों का कहना है कि 400 मिलियन सालों में पृथ्वी के वायुमंडल में ऑक्सीजन में 16 से 35 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है. इस घटना को ‘फयर विंडों’ भी कहा जाता है. यही वजह है कि, आज के तुलना में जुरासिक काल (Dinosaurs Era) में अलौकिक प्राणी पृथ्वी की ओर ज्यादा आकर्षित हुए होंगे.
VIDEO: दिवाली से पहले जश्न में डूबे US राजदूत, शाहरुख खान के ‘छैंया छैंया’ गाने पर जमकर थिरके

एलियंस के भांति ही पृथ्वीवासी भी ब्रह्मांड में जीवन की तलाश में जुटे हुए हैं. वैज्ञानिक और शोधकर्ता कई ग्रहों पर हल्की उंगलियों के निशान, या ट्रांसमिशन स्पेक्ट्रा की पहचान करने के सामूहिक प्रयास में जुटे हुए हैं, जिससे यह पता चल सके कि वहां पर जीवन के सपोर्ट के लिए वायुमंडल मौजूद हैं. वर्तमान में वैज्ञानिक कई लेटेस्ट उपकरणों, जैसे कि जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (JWST), की मदद से बाहरी ग्रहों पर जीवन की तलाश में जुटे हुए हैं.
.
Tags: ALIENS, New Study, Science news
FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 18:17 IST
[ad_2]
Source link